Advertisement
15 January 2021

बीजेपी में जाने की अटकलों पर सांसद शताब्दी रॉय ने लगाया विराम, बोलीं- नहीं जा रहीं TMC छोड़कर

ANI

पश्चिंम बंगाल में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रही हैं। वैसे वैसे सियासी उठापटक तेज हो गई है। पहले टीएमसी सांसद शताब्दी रॉय के बीजेपी में जाने की अटकलें तेज हो गई हैं लेकिन उन्होंने अब टीएमसी छोड़कर जाने से इनकार किया है। इससे पहले उन्होंने पार्टी नेता कुणाल घोष और अभिषेक बनर्जी से मुलाकात की।

इससे पहले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद शताब्दी रॉय ने अपने फेसबुक पर एक पोस्ट के जरिए टीएमसी को अलविदा करने का संकेत दिया था। उनका कहना था कि उन्हें पश्चिम बंगाल में सत्ताधारी दल के साथ समस्या हो रही है। वह शनिवार को पार्टी के साथ रहने पर निर्णय ले सकती हैं।

अभिनेता से नेता बनी शताब्दी रॉय ने एक पोस्ट में दावा किया था कि उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी नहीं दी जा रही है। जिससे उन्हें मानसिक पीड़ा हुई है। जिसके बाद वह शनिवार को दोपहर 2 बजे जनता को अपने निर्णय के लिए सूचित करेंगी लेकिन अब पार्टी नेताओं से मुलाकात के बात उन्होंने साफ कर दिया है कि अब वह दिल्ली नहीं जा रही हैं और टीएमसी में ही रहेंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 15 January, 2021
Advertisement