सांसद को महंगा फोन लेना पड़ा भारी, पार्टी ने किया निलंबित
सीपीएम ने अपने यूवा कम्यूनिस्ट नेता और राज्यसभा सांसद रीताब्रता बनर्जी को तीन महीने के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया। पार्टी ने रीताब्रता बनर्जी को उनके लाइफस्टाइल की वजह से पार्टी से सस्पेंड किया गया है। जानकारी के मुताबिक पार्टी का कहना है कि रीताब्रता हाईटेक और महंगे गैजेट्स का इस्तेमाल करते थे, जो पार्टी के विचारधारा के खिलाफ है।
CPM suspends Rajya Sabha MP Ritabrata Banerjee from the party for three months after complaints over his lifestyle pic.twitter.com/iHq1fgQvBH
— ANI (@ANI_news) 2 June 2017
बता दें कि पार्टी के बंगाल राज्य सेक्रेटरी सूर्यकांत मिश्रा ने राज्य कमेटी की बैठक में इस बात की घोषणा की। बनर्जी पर लगे आरोपों की जांच करने के लिए पार्टी ने तीन सदस्यों का एक आयोग गठित किया है। आयोग को दो महीने में अपनी रिपोर्ट पार्टी को सौंपनी है। हालांकि बनर्जी ने इस संबंध में अभी कोई जानकारी होने से इंकार किया है।