Advertisement
28 January 2017

पंजाब चुनावः सांसद का सेक्स वीडियो वायरल

घुबाया के बेटे दविंदर कांग्रेस की टिकट पर फाजिल्का से लड़ रहे हैं, जबकि वे खुद अकाली दल में ही बने हुए हैं। घुबाया ने कहा-वीडियो फर्जी है। सुखबीर बादल ने साजिश के तहत वायरल कराया है, ताकि चुनाव में फायदा मिल सके। अकाली-भाजपा को हार साफ नजर रही है, इसीलिए घटिया हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। बिट्टू ने कहा चुनाव आयोग को चाहिए कि वह वीडियो की जांच स्वतंत्र एजेंसी से कराएं।


घुबाया ने कहा कि वे बतौर मेंबर पार्लियामेंट मियाद पूरी होने तक अकाली दल में ही रहेंगे और अकाली दल के साथ ही लड़ाई जारी रखेंगे। अपनी जान को अकाली दल से खतरा बताते हुए उन्होंने चुनाव आयोग से अपनी सुरक्षा के लिए सेंट्रल फोर्सेज की मांग की है। घुबाया ने संसद की गरिमा को तार-तार किया है। उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए। जो वीडियो जारी हुआ है, उसे घुबाया नकार नहीं सकते। बल्कि आरोप लगा रहे हैं कि वीडियो उन्हें बदनाम करने के लिए जारी कराया गया है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सासंद, वीडियो, पंजाब, वीडियो वायरल
OUTLOOK 28 January, 2017
Advertisement