मुलायम ने दिया छोटी बहू को टिकट, लखनउ कैंट से लड़ेंगी चुनाव
पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के हवाले से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। अपर्णा यादव सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी और वरिष्ठ पत्रकार तथा वर्तमान में सूचना आयुक्त अरविंद सिंह बिष्ट की बेटी हैं। परिवार की बड़ी बहू डिम्पल यादव पहले से ही राजनीति में हैं और वर्तमान में लोकसभा सांसद हैं। इस तरह डिम्पल के बाद अपर्णा परिवार की दूसरी महिला होंगी जो राजनीति में आएंगी।
उल्लेखनीय है कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और उनकी बड़ी बहू डिम्पल यादव, भतीजे धर्मेंद्र और अक्षय प्रताप तथा बडे भाई के पोते तेज प्रताप समाजवादी पार्टी से लोकसभा सासंद हैं। जबकि चचेरे भाई रामगोपाल सपा से ही राज्यसभा के सदस्य हैं। मुलायम के बड़े पुत्र अखिलेश प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, जबकि भाई शिवपाल सिंह यादव कैबिनेट मंत्री हैं।