Advertisement
27 March 2016

मुलायम ने दिया छोटी बहू को टिकट, लखनउ कैंट से लड़ेंगी चुनाव

google

पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव के हवाले से रविवार को जारी एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई। अपर्णा यादव सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के छोटे पुत्र प्रतीक यादव की पत्नी और वरिष्ठ पत्रकार तथा वर्तमान में सूचना आयुक्त अरविंद सिंह बिष्ट की बेटी हैं। परिवार की बड़ी बहू डिम्पल यादव पहले से ही राजनीति में हैं और वर्तमान में लोकसभा सांसद हैं। इस तरह डिम्पल के बाद अपर्णा परिवार की दूसरी महिला होंगी जो राजनीति में आएंगी।   

 

उल्लेखनीय है कि सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव और उनकी बड़ी बहू डिम्पल यादव, भतीजे धर्मेंद्र और अक्षय प्रताप तथा बडे भाई के पोते तेज प्रताप समाजवादी पार्टी से लोकसभा सासंद हैं। जबकि चचेरे भाई रामगोपाल सपा से ही राज्यसभा के सदस्य हैं। मुलायम के बड़े पुत्र अखिलेश प्रदेश के मुख्यमंत्री हैं, जबकि भाई शिवपाल सिंह यादव कैबिनेट मंत्री हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, सत्तारूढ, समाजवादी पार्टी, विधानसभा चुनाव, पार्टी मुखिया, मुलायम सिंह यादव, छोटी बहू, अपर्णा यादव, राजधानी, कैंट सीट, उम्मीदवार
OUTLOOK 27 March, 2016
Advertisement