सिंधिया ने एमवीए को बताया अपवित्र गठबंधन, कहा- महाराष्ट्र में विकास को वापस लाएगी फडणवीस-शिंदे की जोड़ी
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने महाराष्ट्र के सियासी घटनाक्रमों पर चुप्पी तोड़ते गुए एकनाथ शिंदे को महाराष्ट्र का सीएम बनने की बधाई दी। सिंधिया ने शिंदे के कदम को सही ठहराते हुए कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के गठबंधन को अपवित्र करार दिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सिंधिया ने कहा, ''पिछले 2.5 वर्षों से महाराष्ट्र के विकास को एक अपवित्र गठबंधन (महा विकास अघाड़ी) के द्वारा बाधित कर दिया गया था। मराठा होने के नाते एकनाथ शिंदे ने एक विचारधारा के पक्ष में सही फैसला लिया है। मुझे विश्वास है कि 'फडणवीस-शिंदे की जोड़ी' महाराष्ट्र में विकास को वापस लाएगी।''
For last 2.5 yrs, Maharashtra's development was hindered by MVA- an unholy alliance. Being a Maratha, Eknath Shinde Ji took the right decision, in favour of an ideology. I'm sure that 'Fadnavis-Shinde jodi' will bring back development in Maharashtra:Jyotiraditya Scindia, BJP(1.7) pic.twitter.com/LavE8g6ODk
— ANI (@ANI) July 1, 2022
बता दें कि सिंधिया ने भी बड़ी संख्या में कांग्रेस की सरकार को गिराकर मध्य प्रदेश में सरकार बनाने में भाजपा की मदद की थी। हालांकि वे खुद राज्य कैबिनेट का हिस्सा नहीं बने, लेकिन केंद्र में उन्हें बड़ा मंत्रालय संभालने के लिए दिया गया।
गौरतलब है कि करीब दो हफ्ते पहले एकनाथ शिंदे ने शिवसेना में बगावत कर दी थी और इसके बाद गुरुवार (30 जून) को उन्होंने बीजेपी से मिलकर सरकार बनाई। शिंदे के खेमे में शिवसेना के 39 विधायक हैं और उनका कहना है कि असली शिवसेना उनकी है।