Advertisement
31 March 2024

नगालैंड मंत्रिमंडल, विधायकों ने ईएनपीओ से लोकसभा चुनाव में भाग लेने की अपील की

नगालैंड मंत्रिमंडल और राज्य के पूर्वी क्षेत्र के विधायकों ने ‘ईस्टर्न नगालैंड पीपुल्स ऑर्गेनाइजेशन’ (ईएनपीओ) से लोकसभा चुनावों में भाग लेने की अपील की है।

ईएनपीओ लोकसभा चुनावों में तब तक भाग न लेने के अपने फैसले पर अड़ा हुआ है जब तक केंद्र सरकार नगालैंड से अलग एक राज्य बनाने की उसकी मांग पूरी नहीं कर देगी।

क्षेत्र की सात नगा जनजातियों की सर्वोच्च संस्था ईएनपीओ 2010 से एक अलग राज्य की मांग कर रही है। उसने दावा किया कि नगालैंड के पूर्वी हिस्से के छह जिलों की कई वर्षों से अनदेखी की जाती रही है।

Advertisement

कोहिमा में शनिवार को मंत्रिपरिषद और ‘ईस्टर्न नगालैंड लेजिस्लेटर्स यूनियन’ (ईएनएलयू) की बैठक के बाद यह अपील की गयी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, इस बैठक के दौरान ईएनएलयू सदस्यों ने मंत्रियों को दिल्ली के अपने हालिया दौरे और बृहस्पतिवार को तुएनसांग में ईएनपीओ पदाधिकारियों से हुई चर्चा के बारे में बताया। नगालैंड में इकलौती लोकसभा सीट पर चुनाव के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nagaland Cabinet, MLAs, ENPOs, Lok Sabha elections
OUTLOOK 31 March, 2024
Advertisement