Advertisement
15 November 2018

राजस्थान चुनाव: नागौर विधायक हबीबुर्रहमान ने भी छोड़ा BJP का साथ, थामा कांग्रेस का दामन

twitter

राजस्थान में दौसा से भाजपा सांसद हरिश्चंद्र मीना के कांग्रेस का दामन थामने के बाद नागौर से एक और भाजपा विधायक हबीबुर्रहमान कांग्रेस में शामिल हो गए। नागौर से भाजपा विधायक रहमान को पार्टी की ओर से जारी पहली सूची में जगह नहीं दी गई थी। इससे खफा हबीबुर्रहमान ने कांग्रेस का दामन थाम लिया।

बुधवार को जयपुर स्थित कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में अजमेर से सांसद और कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के चेयरमैन रघु शर्मा ने हबीबुर्रहमान को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई।

हबीबुर्रहमान ने कांग्रेस में शामिल होने को बताया अपनी घर वापसी

Advertisement

इस दौरान पीसीसी मुख्यालय पर कांग्रेस नेता मुमताज मसीह, डॉ.अर्चना शर्मा, सत्येंद्र राघव, खिलाड़ीलाल बैरवा ने हबीबुर्रहमान का माला पहनाकर स्वागत किया। हबीबुर्रहमान ने कांग्रेस में शामिल होने को अपनी घर वापसी बताया है।

भाजपा में शामिल होने से पहले भी हबीबुर्रहमान कांग्रेस में ही थे

वर्ष 2008 में भाजपा में शामिल होने से पहले भी हबीबुर्रहमान कांग्रेस में ही थे। इस बार बीजेपी ने हबीबुर्रहमान का टिकट काटते हुए नागौर से मोहनराम चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है। पिछले चुनाव में बीजेपी ने तीन मुस्लिम उम्मीदवीरों को टिकट दिए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nagour BJP MLA, Habibur Rehman, joins Congress, in Rajasthan
OUTLOOK 15 November, 2018
Advertisement