23 December 2017
नेशनल कॉन्फ्रेंस विधायक ने बुरहान वानी को बताया शहीद
नेशनल कॉन्फ्रेंस के विधायक अब्दुल मजीद लारमी ने आज विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी समेत कश्मीर में मारे गए अन्य आतंकियों को शहीद बताया है।
लारमी ने कहा कि जिन कश्मीर के मुद्दे पर आतंकियों समेत जिन लोगों ने जान गंवाई है वे सभी शहीद है। इसके पूर्व भी लारमी तब विवादों में आ गए थे जब उन्होंने सेना के अधिकारी उमर फैयाज पैरी की हत्या के बाद विवादास्पद बयान दिया था। पैरी को पिछले साल दिसंबर में 2 राजपूताना राइफल्स के कमीशन प्राप्त हुआ था।
बुरहान वानी पर कश्मीर में सुरक्षा बलों पर कई हमलों का आरोप था। वह सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पिछले साथ आठ जुलाई को मारा गया था। शोपियां जिले में गोलियों से छलनी उसके शव के मिलने के बाद घाटी में काफी हंगामा हुआ था और लगातार 53 दिन तक कर्फ्यू लागू रहा था।