Advertisement
22 October 2023

एनआईसी को सभी सांसदों के लॉगिन स्थानों का विवरण जारी करना चाहिए: महुआ मोइत्रा

‘संसद में प्रश्न पूछने के बदले धन लेने’ के आरोपों का सामना कर रहीं तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) को सभी सांसदों की लॉगिन पहुंच के बारे में विवरण जारी करना चाहिए और सत्यापित करना चाहिए कि क्या वे वहां प्रत्यक्ष रूप से मौजूद थे।

अडाणी समूह पर अपना हमला जारी रखते हुए मोइत्रा ने कोयला आयात के संबंध में कंपनी के खिलाफ आरोपों की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से जांच कराए जाने की भी मांग की।

मोइत्रा ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लोकसभा सदस्य निशिकांत दुबे के दावों पर प्रतिक्रिया दी है। दुबे ने दावा किया है कि दुबई में जब मोइत्रा की संसदीय आईडी का इस्तेमाल किया गया था, उस समय वह भारत में थीं और एनआईसी ने जांच एजेंसियों को जानकारी का खुलासा किया था।

Advertisement

दुबे ने मोइत्रा पर अडाणी समूह और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने के लिए कारोबारी दर्शन हीरानंदानी के इशारे पर लोकसभा में प्रश्न पूछने के लिए धन लेने और लाभ लेने का आरोप लगाया है। भाजपा सांसद ने बाद में कहा कि उन्होंने लोकपाल का रुख किया है।

पलटवार करते हुए, मोइत्रा ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि अज्ञात विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) के पास अडाणी समूह के शेयर होना एक बड़ी राष्ट्रीय सुरक्षा चिंता का विषय है, ‘‘न कि एक ईमेल आईडी, जो हर पीए और हर सांसद की इंटर्न टीम सार्वजनिक रूप से रखती है और इच्छानुसार पहुंच रखती है।’’

पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर की सांसद ने कहा कि कोयले की कीमतों को लेकर आरोपों पर सीबीआई को पहले अडाणी समूह की जांच करनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह ‘‘छह महीने तक चुप रहने’’ का ‘‘सौदा’’ करने को तैयार नहीं हैं।

टीएमसी सांसद ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)’ पर यह भी दावा किया कि उन्हें सीबीआई के आसन्न छापे के बारे में एक संदेश मिला था। मोइत्रा ने कहा, ‘मैं दुर्गा पूजा में व्यस्त हूं। मैं सीबीआई को घर आकर मेरी जूती की जोड़ी गिनने के लिए आमंत्रित करती हूं। लेकिन पहले अडाणी पर प्राथमिकी दर्ज करें, जिन्होंने कोयला घोटाले के जरिए देशवासियों के 13,000 करोड़ रुपये चुराए हैं।’’

मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर सिलसिलेवार पोस्ट में कहा, ‘एनआईसी से अनुरोध है कि कृपया सांसदों के सभी विवरण सार्वजनिक रूप से जारी करे, ताकि यह दिखाया जा सके कि वे उस स्थान पर प्रत्यक्ष रूप से मौजूद थे, जहां से उनके पीए और शोधकर्ताओं/प्रशिक्षुओं/कर्मचारियों द्वारा आईडी तक पहुंच बनाई गई थी। लीक के लिए फर्जी डिग्री वाले का इस्तेमाल न करें, इसे अभी सार्वजनिक करें।’’

टीएमसी सांसद ने कहा, ‘‘अज्ञात एफपीआई के पास अडाणी के शेयर हैं, जिनका मूल स्रोत सेबी (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) नहीं ढूंढ सका और अडाणी को मुंबई हवाई अड्डे को खरीदने के लिए गृह मंत्रालय की मंजूरी मिल गई। यह राष्ट्रीय सुरक्षा का असली सवाल है, न कि ईमेल आईडी, जिसे हर पीए और हर सांसद की इंटर्न टीम सार्वजनिक रूप से रखती है और अपनी इच्छानुसार एक्सेस करती है।’’

मोइत्रा ने अडाणी समूह पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘माफ करें श्रीमान अडाणी। मैं ‘शांति’ के बदले में आपकी छह महीने के लिये मुंह बंद करने की डील स्वीकार नहीं कर रही हूं। और न ही मैं दूसरी डील स्वीकार कर रही हूं, जहां मुझे आप पर हमला करने की इजाजत हो, लेकिन प्रधानमंत्री पर नहीं। अडाणी सवाल न करने के बदले नकद देते थे। अब उन्हें सवालों के बदले नकदी का फर्जी मामला बनाने के लिये मजबूर होना पड़ रहा है।’’

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अडाणी समूह पर कोयला आयात के जरिए लोगों से 12,000 करोड़ रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया था और जांच की मांग की थी।

दुबे द्वारा वकील जय अनंत देहाद्रई के एक पत्र का हवाला देते हुए मोइत्रा पर संसद में प्रश्न पूछने के लिए एक कारोबारी से रुपये लेने का आरोप लगाने के बाद टीएमसी सांसद विवादों में घिर गई हैं। देहाद्रई मोइत्रा के पूर्व साथी हैं।

दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मोइत्रा के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए जांच समिति गठित करने का आग्रह किया है। बिरला ने दुबे की शिकायत को आचार समिति को भेज दिया है, जिसने दुबे और वकील जय अनंत देहाद्रई को 26 अक्टूबर को मौखिक रूप से साक्ष्य दर्ज कराने के लिए बुलाया है।

समिति को सौंपे गए एक हस्ताक्षरित हलफनामे में हीरानंदानी ने स्वीकार किया कि सरकार के स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) द्वारा उनकी कंपनी के एलएनजी टर्मिनल के बजाय ओडिशा में धामरा एलएनजी आयात सुविधा केंद्र को चुनने के बाद उन्होंने अडाणी पर निशाना साधते हुए सवाल पूछने के लिए मोइत्रा के संसदीय लॉगिन का इस्तेमाल किया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: NIC, release details, login locations, all MPs, Mahua Moitra, Nishikant Dubey
OUTLOOK 22 October, 2023
Advertisement