नीतीश कुमार पर गिरिराज सिंह का तंज, बोले- पता होना चाहिए 2024 के लिए पीएम पद खाली नहीं है
राजधानी दिल्ली में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कांग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तंज कसा है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है, लेकिन उन्हें ये भी तो पता होना चाहिए कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है।
दरअसल, दिल्ली में बुधवार को हुई विपक्ष की बैठक पर निशाना साधते हुए भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि हर कोई प्रधानमंत्री बनना चाहता है। उनमें से नीतीश कुमार मजबूत हैं। इसलिए वह मल्लिकार्जुन खड़गे को खुश कर रहे हैं। राहुल गांधी से मिलने का समय मांगा, बड़ी मुश्किल से राहुल गांधी ने मिलने का समय दिया है।
गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को पता होना चाहिए कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री का पद खाली नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि अभी उनकी राजनीतिक दुर्गति होना बाकी रह गया है।
#WATCH | Bihar: Everyone wants to become the PM. Nitish Kumar is strong in that. That's why he is pleasing Malikarjun Kharge and got an appointment with Rahul Gandhi. Nitish Kumar should know that the post of 2024 is not vacant: Union Minister Giriraj Singh on opposition meeting pic.twitter.com/66OPQDGVkr
— ANI (@ANI) April 13, 2023