Advertisement
16 November 2020

नीतीश के शपथ लेते ही तेजस्वी ने कसा तंज, चिराग पासवान ने भी साधा निशाना

बिहार में नीतीश कुमार ने सोमवार को सातवीं बार सूबे के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली। उनके साथ 14 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। नीतीश के शपथ लेने के ठीक बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसा है। उन्होंने नीतीश को मनोनीत सीएम बताया है। वहीं, लोजपा नेता चिराग पासवान ने भी ट्वीट कर नीतीश पर निशाना साधा है।

तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''आदरणीय नीतीश कुमार जी को मुख्यमंत्री ‘मनोनीत’ होने पर शुभकामनाएं। आशा करता हूं कि कुर्सी की महत्वाकांक्षा की बजाय वो बिहार की जनाकांक्षा एवं एनडीए के 19 लाख नौकरी-रोजगार और पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई जैसे सकारात्मक मुद्दों को सरकार की प्राथमिकता बनाएंगे।''

लोजपा नेता चिराग पासवान ने भी ट्वीट कर नीतीश पर निशाना साधा है, उन्होंने लिखा है, ''आशा करता हूं सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। 4 लाख बिहारीयों द्वारा बनाया गया #बिहार1stबिहारी1st विजन डॉक्यूमेंट आप को भेज रहा हूं ताकि उसमें से भी जो कार्य आप पूरा कर सकें, वह कर दें। भारतीय जनता पार्टी को आप को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई।''

Advertisement

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के मौके पर शायराना अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, ''घुटन तो उन्हें भी होगी घोंटकर गला आवाम के फ़ैसले का आज सरेआम जो सच की क़सम खा रहे हैं।''

बता दें कि आज राजभवन में आयोजित समारोह में राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जे पी नड्डा, देवेन्द्र फडणवीस सहित बीजेपी के शीर्ष नेता मौजूद थे। वहीं विपक्षी दलों ने समारोह का बहिष्कार किया।

नीतीश कुमार के साथ बीजेपी विधानमंडल दल के नेता एवं कटिहार से विधायक तारकिशोर प्रसाद, उपनेता एवं बेतिया से विधायक रेणु देवी ने भी शपथ लिया।


बिहार में हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में राजग को 125 सीटें मिलीं जिसमें नीतीश कुमार की जद(यू) को 43 सीटें मिलीं जबकि बीजेपी को जद(यू) से 31 सीट अधिक (74 सीट) हासिल हुई।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नीतीश, शपथ, तेजस्वी यादव, कसा तंज, चिराग पासवान, साधा निशाना, Nitish KUMAR, oath, Tejaswi YADAV, tightened, Chirag Paswan, targeted
OUTLOOK 16 November, 2020
Advertisement