Advertisement
21 March 2018

तमिलनाडु के सीएम का ऐलान, भाजपा से गठबंधन नहीं

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और एआइएडीएमके नेता ईके पलानीस्वामी ने आज विधानस सभा में साफ किया कि उनकी पार्टी न तो भारतीय जनता पार्टी से कोई गठबंधन करेगी ना ही उसका समर्थन।

मुख्यमंत्री का यह बयान ऐसे समय आया है जब विपक्ष ने कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) के गठन को लेकर पलानीस्वामी पर केंद्र के प्रति नरम रुख अपनाने का आरोप लगाया था।

राज्य विधानसभा में 15 मार्च को कावेरी जल प्रबंधन समिति और बोर्ड गठित करने प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया है। इसमें केंद्र से से समिति और बोर्ड के जल्द गठन करने की मांग की गई है। एआइएडीएमके के सांसद इस मांग को लेकर संसद परिसर में लगातार आंदोलन कर रहे हैं।

Advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने 16 फरवरी के आदेश में केंद्र सरकार से कहा है कि वह छह महीने के अंदर सीएमबी और समिति का गठन करे। हालांकि कोर्ट ने तमिलनाडु के हिस्से के पानी में कटौती कर दी है जिससे राज्य के लोगों में गुस्सा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Tamilnadu, Chiefminister, Palaniswami, aiadmk, bjp, alliance
OUTLOOK 21 March, 2018
Advertisement