Advertisement
31 July 2017

केंद्र और यूपी में एक पार्टी की सरकार का फायदा नहीं : मायावती

google

मायावती ने आज लखनऊ में कहा कि दोनों जगहों पर एक ही पार्टी की सरकार होने पर जहां यूपी को फायदा होना चाहिए था वहां नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने शिक्षा के अधिकार और रोजगार की कई योजनाओं को मिलने वाली सहायता में कटौती कर दी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद बसपा अध्यक्ष ने कहा कि वह मोदी सरकार के औसत काम-काज को बड़ी उपलब्धि बता रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने यूपी सरकार को जंगलराज बताया।

उन्होंने कहा कि जब से योगी आदित्यनाथ यूपी के सीएम बने हैं तब से प्रदेश में अपराध बढ़ गए हैं और यूपी की जनता खौफ के माहौल में जीने को मजबूर है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी ने सिर्फ झूठे वादों की बदौलत जीत हासिल की है इसलिए प्रदेश की 22 करोड़ जनता परेशान है। मायावती ने कहा कि देश और प्रदेश की हालत में सुधार होने में अभी वक्त लगेगा जबकि किसानों की आय दोगुनी होने में तो अभी कम से कम दस साल लगेंगे, लेकिन बीजेपी काम करने के बजाय लोगों से केवल वादों पर वादे कर रही है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मायावती, बसपा, भाजपा, उत्तर प्रदेश, सरकार, अमित
OUTLOOK 31 July, 2017
Advertisement