Advertisement
19 December 2018

चिराग पासवान की भाजपा को चेतावनी- 'सहयोगियों की चिंताओं को दूर करें वर्ना होगा नुकसान'

बिहार में एनडीए गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (आरएलएसपी) के एनडीए से अलग होने के बाद अब एनडीए के एक अन्य सहयोगी की तरफ से असंतुष्टि की आवाज उठ रही है। अब लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के नेता चिराग पासवान ने एनडीए पर अपनी नाराजगी जताई है।

एलजेपी ने मंगलवार को कहा कि तेलुगु देशम पार्टी व आरएलएसपी के एनडीए से अलग हो जाने के बाद यह गठबंधन नाजुक मोड़ से गुजर रहा है, ऐसे समय में भाजपा गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीके से दूर करे।

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाह की अध्यक्षता वाली आरएलएसपी के पिछले दिनों एनडीए से बाहर निकलने के बाद बिहार में भाजपा नेतृत्व वाले इस गठबंधन में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और एलजेपी बची हैं।

Advertisement

एलजेपी संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने ट्वीट कर कहा ‘टीडीपी व आरएलएसपी के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद यह नाजुक मोड़ से गुजर रहा है। ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मान पूर्वक तरीके से दूर करें।’ चिराग ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि गठबंधन की सीटों को लेकर कई बार भाजपा के नेताओं से मुलाकात हुई परंतु अभी तक कुछ ठोस बात आगे नहीं बढ़ पाई है। इस विषय पर समय रहते बात नहीं बनी तो इससे नुकसान भी हो सकता है।

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव बिहार में भाजपा, एलजेपी और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएसपी मिलकर चुनाव लड़े थे। एलजेपी कुल सात सीटों पर चुनाव लड़ी थी और छह पर उसे जीत मिली थी। वहीं आरएलएसपी तीन पर चुनाव लड़ी थी और सभी सीटें जीतने में कामयाब रही थी। इस बार सीटों के बंटवारे पर नाराज चल रहे उपेंद्र कुशवाहा ने एनडीए का साथ छोड़ दिया है। अब एलजेपी भी अगर एनडीए का साथ छोड़ती है तो भाजपा की दिक्कतें और बढ़ सकती हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: concerns of allies, damaging for NDA, LJP, rlsp, bjp, chirag
OUTLOOK 19 December, 2018
Advertisement