Advertisement
04 April 2017

चारे के बाद लालू पर अब 90 लाख के मिट्टी घोटाले का आरोप

google

बिहार में विपक्ष के नेता सुशील मोदी ने यह आरोप लगाया है। आरोप है कि यह घोटाला लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव के जरिए किया गया है। मोदी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग की है और साथ-साथ तेजप्रताप यादव को बर्खास्त करने की भी मांग की है।

मोदी ने मंगलवार को संवाददाता सम्मलेन में इस संबंध में दस्तावेज भी पेश किए। गौर हो कि  पटना के सगुना मोड़ के पास एक शॉपिंग मॉल का निर्माण कराया जा रहा है। सुशील मोदी के मुताबिक इसकी जमीन के मालिक जिस डिलाइट मार्केटिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड से हैं, उसके तीन डायरेक्टरों में लालू यादव के दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी के साथ बेटी चंदा यादव भी है।

इस जमीन पर निर्माण का काम जिस कंपनी को दिया गया है उसके मालिक भी राष्ट्रीय जनता दल के एक विधायक अबू दोज़ना हैं। इस मॉल में अंडरग्राउंड दो लेवल की पार्किंग है और उससे निकली मिट्टी को पटना चिड़ियाघर में लगाया गया।

Advertisement

पटना चिड़ियाघर में मिट्टी का काम करीब 90 लाख का हुआ, लेकिन इस बात के सबूत  नहीं दे पाए कि जू में जो मिट्टी आई है वह निर्माणाधीन मॉल से निकली मिट्टी ही है। चिड़ियाघर वन विभाग के तहत आता है और वन मंत्री तेजप्रताप यादव हैं.

सुशील मोदी ने दावा किया कि चूंकि लालू यादव को मिट्टी को खपाना था इसलिए पटना चिड़ियाघर ने बिना टेंडर के ये काम वीरेंदर यादव को दिया, जो लालू यादव के करीबी रहे हैं, हालांकि पटना चिड़ियाघर के निदेशक ने पुष्टि की है कि उन्होंने यह काम बिना किसी टेंडर के दिया है, लेकिन उसके लिए उनका दावा है कि यह करने के लिए विभाग सक्षम है।  

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: घोटाला, बिहार, तेज प्रताप यादव, lalu Prasad yadav, soil scam, bihar, sushil modi
OUTLOOK 04 April, 2017
Advertisement