Advertisement
28 June 2016

अब स्वामी की नजीब से जंग

दिल्ली में शासन व्यवस्था के कथित तौर पर चरमराने के संबंध में भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को पत्र लिखा है। पत्र में स्वामी ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी सरकार मनमाने, अनुचित और दुर्भावनापूर्ण तरीके से काम कर रही है। इसी संदर्भ में उन्होंने राष्ट्रपति से दखल देने की अपील की है।

राष्ट्रपति के सचिवालय ने स्वामी को बताया कि उनकी शिकायत गृह सचिव को भेज दी गई है। पत्र में स्वामी ने एनडीएमसी अधिकारी की हत्या मामले में भाजपा सांसद महेश गिरी के खिलाफ केजरीवाल के आरोपों का भी उल्लेख किया है। स्वामी ने कहा कि जंग स्पष्ट रूप से केजरीवाल को यह बताएं कि अगर वह गिरी के खिलाफ अपने आरोपों को सिद्ध नहीं कर पाए या उन्होंने माफी नहीं मांगा तो वह केंद्र से आप सरकार को बर्खास्त करने की सिफारिश करेंगे।

स्वामी ने राष्ट्रपति से अनुरोध किया कि वह केंद्रीय गृह मंत्रालय को इस संदर्भ में संविधान के प्रावधानों के अनुरूप एक निर्देश जारी करने को कहें और केजरीवाल तथा उनके सहयोगी किस आधार पर गिरी के खिलाफ हत्या का आरोप लगा रहे हैं, उस पर एक रिपोर्ट की भी मांग की।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: najeeb jung, subramanian swami, नजीब जंग, सुब्रमण्यम स्वामी
OUTLOOK 28 June, 2016
Advertisement