Advertisement
22 November 2024

नर्सिंग छात्रा आत्महत्या मामला: केरल में तीन छात्राएं गिरफ्तार

प्रतिकात्मक तस्वीर

केरल के पथनमथिट्टा जिले में पिछले सप्ताह नर्सिंग की एक छात्रा की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को तीन छात्राओं को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार, चुट्टीपारा स्थित एसएमई नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग की अंतिम वर्ष की छात्रा अम्मू सजीव (22) की सहपाठी रही तीन छात्राओं को गिरफ्तार किया गया है।

घटना 15 नवंबर की रात को पथनमथिट्टा जिले के चुट्टीपारा स्थित एसएमई नर्सिंग कॉलेज में हुई।

Advertisement

मूल रूप से तिरुवनंतपुरम की निवासी अम्मू सजीव ने कथित तौर पर छात्रावास भवन की तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि आत्महत्या से पहले सजीव ने अपनी डायरी में लिखा था, ‘‘मैं हार मान ली है।’’

लड़की के पिता सजीव ने पूर्व में कॉलेज प्रधानाचार्य से शिकायत की थी कि उनकी बेटी को उसके सहपाठी मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं और उसकी जान को खतरा है।

पुलिस ने बताया कि शिकायत में नामित छात्राओं को बृहस्पतिवार को हिरासत में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि इनमें से दो मूल रूप से कोट्टायम की निवासी हैं जबकि एक कोल्लम की रहने वाली है।

सूत्रों ने बताया, ‘‘छात्राओं को गिरफ्तार कर लिया गया है... विस्तृत पूछताछ और जांच के बाद आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए हैं।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nursing student suicide case, Three students, arrested, Kerala
OUTLOOK 22 November, 2024
Advertisement