Advertisement
15 May 2018

भाजपा की सफलता पर उमर अब्दुल्ला ने जताई हैरानी, बोले-‘कर्नाटक तुम भी’

file photo

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी को मिल रही सफलता पर हैरानी जताते हुए ऐतिहासिक रोमन चरित्र जूलियस सीजर की तरह अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने तीन शब्दों का ट्वीट किया है ‘एट टू कर्नाटक’। यानी कर्नाटक तुम भी।


अंग्रेजी के महान नाटककार विलियम शेक्सपीयर के नाटक जूलियस सीजर में जूलियस सीजर अपने मित्र ब्रूटस द्वारा साजिश का शिकार होता है और मारा जाता है। मित्र के विश्वासघात के बाद सीजर कहता है ‘एट टू ब्रूटस’ यानी ‘ब्रूटस तुम भी’। यह लैटिन भाषा का वाक्य है, जिसे किसी व्यक्ति, खासतौर पर मित्र द्वारा किए गए अप्रत्याशित विश्वासघात को इंगित करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

Advertisement

समाचार एजेंसी एएनआइ के अनुसार उमर ने सीजर की हत्या और कर्नाटक के चुनाव परिणाम में भी समानता निकाली है। सीजर की हत्या 15 मार्च को हुई थी जबकि कर्नाटक के चुनाव परिणाम 15 मई को आए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Omar Abdullah, national conference, Bjp, success, surprise, 'Et tu Karnataka'
OUTLOOK 15 May, 2018
Advertisement