मोदी कैबिनेट के प्रस्ताव पर सुप्रिया सुले ने कहा- प्रधानमंत्री जी का बड़प्पन है यह
मोदी कैबिनेट में जगह देने और भाजपा के गठबंधन के प्रस्ताव पर सांसद सुप्रिया सुले ने मंगलवार को कहा कि ये प्रधानमंत्री जी का बड़प्पन है और ऐसा कहने के लिए मैं उनकी आभारी हूं।
बता दें कि एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने सोमवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साथ काम करना चाहते थे, लेकिन हमने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया। साथ ही सुप्रिया सुले को मोदी कैबिनेट में जगह देने का भी बात कही थी, लेकिन मैंने मना कर दिया। इस पर सुप्रिया सुले ने कहा कि इस सुझाव देने के लिए मैं दिल की गहराई से उनके प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करती हूं, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।
'बड़े भाई हैं अजित पवार'
एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने पार्टी में बगावत करने वाले अपने चचेरे भाई अजित पवार को लेकर कहा है कि अजित पवार हमेशा उनके बड़े भाई और वरिष्ठ पार्टी नेता रहेंगे। उन्होंने उनकी बगावत को लेकर कहा कि वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल नहीं हुए थे। यह उनकी पार्टी और परिवार का आंतरिक मामला है।
सीएम पद की ली थी शपथ
महाराष्ट्र में पिछले महीने राजनितिक घटनाक्रम तेजी से बदला था और अजित पवार ने भारतीय जनता पार्टी के साथ गठबंधन की घोषणा कर उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली थी, हालांकि बाद में उन्हें उपमुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र देना पड़ा और वापस एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के साथ लौटना पड़ा।