Advertisement
10 November 2025

बिहार पर ‘बाहरी’ नियंत्रण की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता ऐसा नहीं होने देगी: तेजस्वी यादव का आरोप

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी प्रसाद यादव ने सोमवार को आरोप लगाया कि निर्वाचन आयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के ‘‘प्रभाव में काम कर रहा है’’ और अब तक पहले चरण के मतदान में पुरुष एवं महिला मतदाताओं की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है।

पटना में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘पहले चरण के मतदान के बाद निर्वाचन आयोग तुरंत आंकड़े जारी करता था, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया। आयोग ने काम करना बंद कर दिया है और मोदी-शाह के नियंत्रण में आ गया है।’’

तेजस्वी ने दावा किया, ‘‘बिहार में चुनावी ड्यूटी के लिए कुल 208 कंपनियां उन राज्यों से भेजी गई हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकारें हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में 68 प्रतिशत पुलिस पर्यवेक्षक भी भाजपा शासित राज्यों से आए हैं।’’

Advertisement

राजद नेता ने कहा, ‘‘बिहार को ‘बाहरी’ लोगों द्वारा नियंत्रित करने की साजिश चल रही है, लेकिन बिहार की जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी। अमित शाह और अन्य लोग बिहार पर नियंत्रण चाहते हैं, लेकिन यह संभव नहीं होगा।’’

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री बिहार आए, लेकिन उन्होंने सकारात्मक मुद्दों पर बात नहीं की। उन्होंने न तो बेरोजगारी पर बात की, न ही पलायन, महंगाई या भ्रष्टाचार पर।’’

तेजस्वी ने व्यंग्य करते हुए कहा, ‘‘मुझे नहीं पता कि प्रधानमंत्री इन दिनों कैसी वेब सीरीज देख रहे हैं। उन्होंने अपने मंच को ऐसे लोगों से साझा किया जो आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं-जैसे हुलास पांडे, आनंद मोहन, सुनील पांडे और मनोरमा देवी। क्या ये ईमानदार नेता हैं?’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री ने सम्राट चौधरी, डॉ. दिलीप जायसवाल और मंगल पांडे जैसे नेताओं के बारे में कुछ नहीं कहा। उन्होंने पटना में सृजन घोटाले के मुख्य आरोपी विपिन शर्मा से भी मुलाकात की।’’

तेजस्वी ने दावा किया कि महागठबंधन बिहार में सरकार बनाने जा रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम कानून-व्यवस्था पर कोई समझौता नहीं करेंगे। अपराध, भ्रष्टाचार और सांप्रदायिकता पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘परिणाम 14 नवंबर को आएंगे और हम 18 नवंबर को शपथ लेंगे। सरकार बनने के दो महीने के भीतर सभी अपराधियों को जेल भेज दिया जाएगा।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'Outsiders', Control Bihar, Tejashwi Yadav
OUTLOOK 10 November, 2025
Advertisement