ओवैसी को इस्लामिक स्टेट की धमकी, बोले-नहीं डरता
इस संबंध में ओवैसी ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके ट्विटर वाल पर किसी ने एक पोस्ट में लिखा, यदि आप सच्चाई नहीं जानते हैं तो आपके लिए यह बेहतर होगा कि आप इस्लामिक स्टेट पर अपना मुंह बंद ही रखें, इस्लामिक स्टेट जल्द ही भारत पर आक्रमण करेगा। हालांकि उस ट्वीट को मिटा दिया गया है। ओवैसी ने कहा, यदि कोई हमें ट्विटर पर कहता है कि हम भारत पर आक्रमण करेंगे, तो हम इसका जवाब देंगे। भारत हमारी मातृभूमि है और हम ऐसे बेहूदे को जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि आईएसआईएस की सोच अपने आप में एक बुरी मानसिकता है और इसका इस्लाम से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि यह मुसलमानों सहित अन्य के खिलाफ हिंसा में शामिल है।
कथित तौर पर मिली धमकियों को हास्यास्पद करार देते हुए उन्होंने कहा, हम नहीं जानते कि वह व्यक्ति दुनिया के किस कोने में चूहे की तरह बैठा हुआ है और वह कहां से बोल रहा है। उन्होंने कहा कि एमआईएम उनके खिलाफ है जो भारत के खिलाफ हैं। उनकी पार्टी पिछले तीन साल से आईएस के खिलाफ बोल रही है। ओवैसी ने कहा कि देश में कई विद्वानों ने आतंकी संगठन के खिलाफ बोला है और उसके कामों की निंदा की है। उन्होंने कहा कि वह ऐसी धमकियों से नहीं डरते, यह एक ऐसी विचारधारा है जिसे खत्म करने की जरूरत है। यह विचारधारा शत्रुता पर आधारित है। दुनिया भर के मुसलमान उसके खिलाफ हैं। बड़े विद्वानों ने उसके खिलाफ फतवा जारी किया है।