Advertisement
13 November 2015

चुनाव में अपने अमर्यादित दावों के लिए पप्पू यादव ने मांगी माफी

आउटलुक

इस संबंध में पप्पू यादव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, यह सच है कि मैंने बिहार चुनाव में लालू प्रसाद के दोनों बेटों के हार जाने की बात कही थी और यह भी कहा था कि अगर वे नहीं हारे तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। निश्चित तौर पर यह दावा अमर्यादित था। उन्होंने लिखा है, मुझे किसी भी नेता के बेटों के लिए ऐसी बातें नहीं कहनी चाहिए। मैं अमर्यादित दावा करने की वजह से आहत हूं और आप सबके समक्ष खेद व्यक्त करता हूं। पप्पू यादव ने लालू प्रसाद के दोनों बेटों, तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के महुआ और राघोपुर सीटों से हार जाने की भविष्यवाणी की थी।

 

पप्पू यादव की पार्टी जेएपी ने हाल में हुए बिहार चुनावों में 101 सीटों पर चुनाव लड़ा था लेकिन वह एक भी सीट हासिल नहीं कर पाई। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह लालू प्रसाद की पार्टी में वापस जाना पसंद करेंगे तो उन्होंने इंकार कर दिया। उन्होंने राजद में लौटने की संभावना से इंकार करते हुए कहा, पुराने विकल्प की ओर लौटना मेरे लिए संभव नहीं। अपनी भावी योजनाओं के बारे में पप्पू यादव ने कहा कि वह बिहार में नीतीश-लालू सरकार में एक सच्चे विपक्ष की भूमिका निभाने की कोशिश करेंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: बिहार, मधेपुरा, सांसद, जनाधिकार पार्टी, जेएपी, राजेश रंजन, पप्पू यादव, राजद, लालू प्रसाद, विधानसभा, चुनाव, राजनीति, तेज प्रताप यादव, तेजस्वी यादव
OUTLOOK 13 November, 2015
Advertisement