Advertisement
07 May 2015

राजद सांसद पप्पू यादव को पार्टी ने किया निष्कासित

पीटीआई

दरअसल पप्पू राजद प्रमुख लालू यादव के कई फैसलों से नाराज चल रहे थे और समय-समय वह पार्टी के कामकाज को लेकर सवाल उठाते रहे हैं। यहां तक कि राजद में उत्तराधिकार को लेकर भी पप्पू ने सवाल उठाया था। पप्पू का कहना था कि लालू यादव का असली उत्तराधिकारी वह हैं जबकि लालू ने पप्पू के इस बयान की कटु आलोचना की थी।

लालू ने कहा था कि पप्पू कोई उनका बेटा नहीं है कि उसे वह अपना उत्तराधिकारी बनाए। पप्पू मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को समर्थन दिए जाने के फैसले से भी नाराज थे। पप्पू का कहना है कि एक दलित समाज के व्यक्ति को मुख्यमंत्री पद से हटाने वाले व्यक्ति का समर्थन नहीं करना चाहिए। पप्पू कहते हैं कि राजद सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ने वालों की पार्टी थी लेकिन नीतीश कुमार को समर्थन देने के बाद एक बात साफ हो गई कि इस पार्टी में दलित, पिछड़ाें, अल्पसंख्यकों के लिए कोई जगह नहीं है।

नई पार्टी बनाए जाने की संभावनाओं के बारे में पप्पू का कहना है कि अभी उन्होने कोई फैसला नहीं किया है कि क्या करना है। लेकिन उन्होने इशारा जरूर किया कि अब नए बैनर से ही वह चुनाव लड़ेंगे। इससे एक बात साफ हो गई कि बिहार की सियासत में एक नए राजनीतिक दल का उदय होगा और विधानसभा चुनाव में मुकाबला दिलचस्प होगा।

Advertisement

वहीं राजद ने पप्पू यादव को पार्टी से निकाले जाने के फैसले का सही ठहराया है। राजद प्रवक्ता  जय प्रकाश नारायण यादव कहते हैं कि  पप्पू यादव निर्दलीय चुनाव लड़ कर देख लें उन्हें पता चल जाएगा कि वह कितने पानी में हैं। उन्होंने कहा कि राजद में अनुशासन कायम रखने के लिए पप्पू यादव को पार्टी से निकाला गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: राजद, पप्पू यादव, लालू यादव, सांसद, ‌सामाजिक न्याय
OUTLOOK 07 May, 2015
Advertisement