Advertisement
08 April 2019

राजद का घोषणा पत्र जारी, दलित-पिछड़ों के लिए आबादी के हिसाब से आरक्षण का वादा

ANI

बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का घोषणापत्र जारी कर दिया। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने पर दलित, पिछड़े, अत्यंत पिछड़े को उनकी आबादी के अनुसार आरक्षण देंगे। साथ ही उन्होंने कांग्रेस की 'न्याय योजना' का समर्थन किया है।

राजद ने घोषणापत्र में सभी वर्गों को साधने की कोशिश की है। घोषणापत्र में वादा किया गया है कि सरकारी नौकरी में प्रमोशन में आरक्षण और निजी क्षेत्र में भी आरक्षण दिया जाएगा।

रिक्त पदों को भरेंगे

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा कि आरक्षण की सीमा टूट चुकी है इसलिए आबादी के अनुसार आरक्षण होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सहभागिता में सरकार बनी तो 2021 की जनगणना के आधार पर आरक्षण दिया जाएगा। राज्य में ही रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। सरकारी दफ्तरों में रिक्त पदों को भरने का काम करेंगे। राजद नेता ने कहा कि उनकी सरकार आई तो हर थाली में खाना और हर हाथ में कलम देंगे।

'न्याय योजना' का किया समर्थन 

राजद नेता ने इस चुनाव के लिए जारी कांग्रेस के घोषणापत्र को सही ठहराया। उन्होंने कांग्रेस की 'न्याय योजना' का भी समर्थन करते हुए कहा कि इसका सबसे ज्यादा लाभ बिहार जैसे पिछड़े राज्यों को होगा। उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णो को दिए गए आरक्षण पर कहा कि सामान्य आरक्षण का लाभ सिर्फ अमीरों को मिला, गरीबों को इसका लाभ नहीं मिला।

जानें, घोषणापत्र की अहम बातेंः

- खाली पड़े सरकारी पदों को तय समय सीमा में भरा जाएगा।

-मंडल कमीशन के बाकी बचे सुझाव लागू किये जाएंगे। अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा की जाएगी।

-सरकारी नौकरियों में प्रमोशन में आरक्षण को लागू किया जाएगा।

- निजी क्षेत्रों में आरक्षण सुनिश्चित करेंगे, साथ ही 2021 में जातिगत जनगणना तय की जाएगी।

- 200 प्वाइंट रोस्टर प्रणाली को संवैधानिक दर्जा दिलाने के लिए कोशिश करेंगे ताकि विरोधी इस प्रणाली को खत्म नहीं कर पाएं।

-ताड़ी खरीदने-बेचने पर रोक हटाएंगे, इसे लीगल करेंगे। 

-पुलिस में भर्ती आठवीं पास की योग्यता से शुरू करेंगे।

- बिहार से पलायन रोकने के लिए काम किया जाएगा। बाहर काम करने वाले लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर लाया जाएगा।

- जीडीपी का 4 प्रतिशत स्वास्थ्य और 6 प्रतिशत शिक्षा पर खर्च होगा।  

महागठबंधन के सीट शेयरिंग फॉर्मूले के तहत बिहार में राजद 19 और कांग्रेस 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज्य में 11 अप्रैल से 19 मई तक सात चरणों में चुनाव होंगे।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Patna, Rashtriya, Janata, Dal, releases, manifesto, Lok Sabha Elections, 2019
OUTLOOK 08 April, 2019
Advertisement