Advertisement
18 December 2016

शरद पवार बोले, मोदी खुद को इंदिरा से बड़ा नेता पेश करने की कोशिश कर रहे

google

पवार ने मोदी से सवाल किया कि अटल बिहारी वाजपेयी समेत अन्य प्रधानमंत्रियों ने नोटबंदी का यह फैसला क्यों नहीं किया।

पवार ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उनके (मोदी के) अनुसार इंदिरा गांधी नोटबंदी पर आगे नहीं बढीं जिसका उनके वित्त मंत्री वाई बी चव्हाण ने सुझाव दिया था। ऐसे तो उनके बाद अटल बिहारी वाजपेयी समेत कई प्रधानमंत्रियों एवं वाजपेयी शासनकाल में वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा या तत्कालीन उपप्रधानमंत्री एल के आडवाणी ने भी ऐसा फैसला नहीं किया।

मोदी ने यह दावा करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर निशाना साधा था कि 1971 में उन्होंने तत्कालीन वित्त मंत्री वाई बी चव्हाण के नोटबंदी के सुझाव को नजरअंदाज किया।

Advertisement

पवार ने कहा कि यह कहना सही नहीं है कि पिछले 70 सालों में देश में कुछ नहीं हुआ। 70 सालों में कांग्रेस हमेशा सत्ता में नहीं रही। मोदी खुद ही 13 सालों तक एक राज्य के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने कहा कि  नेहरु, शास्त्री, इंदिरा, वाजपेयी, मोरारजी और चरण सिंह समेत सभी नेताओं ने देश के विकास में योगदान दिया। कोई कैसे कह सकता है कि 70 सालों में कुछ नहीं हुआ ओर विकास महज दो सालों से हो रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शरद पवार, कांग्रेस, इंदिरा गांधी, भाजपा, पीएम मोदी, sharad pawar, pm modi, indira Gandhi, note ban
OUTLOOK 18 December, 2016
Advertisement