Advertisement
04 April 2018

प्रधानमंत्री कार्यालय दागी पार्टियों को बढ़ावा दे रहा है: चंद्रबाबू नायडू

ANI

आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय दागी पार्टियों को आगे बढ़ा रहा है। इससे वह क्या संदेश देना चाहते हैं। वह किसी भ्रष्टाचार के आरोपी के साथ गठजोड़ नहीं करेंगे।

नायडू ने यह बयान वाईएसआरसीपी के नेताओं को पीएमओ में जाने पर दिया है। मुख्यमंत्री नायडू ने कहा, ‘मैं जगन मोहन रेड्डी या दागी दलों के बारे में चिंतित नहीं हूं। यह सरकार दागी राजनीतिक दलों को बढ़ावा दे रही है।‘  


Advertisement

बता दें कि नायडू ने हाल ही में आंध्र को विशेष राज्‍य का दर्जा न दिए जाने पर एनडीए से नाता तोड़ लिया था। इसके बाद इस सप्‍ताह उन्‍होंने दिल्‍ली में कई दलों के नेताओं से अपनी मांग के समर्थन में मुलाकात की है।

नायडू का कहा, ‘सबसे ईमानदार सरकार चलाने का मेरा 40 साल का ट्रेक रिकॉर्ड है। जब मैं अपने राज्‍य के अधिकार मांग रहा हूं तो कीचड़ उछाला जा रहा है। उन्‍होंने एक हजार करोड़ रुपये भूमिगत जलनिकासी और 15 सौ करोड़ रुपये राजधानी बनाने के लिए दिए थे। हमने उन्‍हें इसका रिकॉर्ड दिया है।‘ प्रधानमंत्री ने बयान दिया था कि हम ऐसी राजधानी बना रहे हैं जो दिल्‍ली से बेहतर है। क्‍या उसके लिए 15 सौ करोड़ रुपये काफी है। मैंने हैदराबाद और साइबराबाद बनाया है, आपने कुछ नहीं बनाया।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: PMO, naidu, tainted, parties, access, andhra pradesh
OUTLOOK 04 April, 2018
Advertisement