Advertisement
07 March 2021

प्रधानमंत्री के पास बंगाल जाने का समय लेकिन किसानों की समस्या के निदान के लिए नहीं: शरद पवार

FILE PHOTO

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमों शरद पवार ने देशभर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ एनसीपी को जनता को एक विकल्प प्रस्तुत करने का इरादा जाहिर करते हुए रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला किया। शरद पवार ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास करीब हजार किलोमीटर दूर पश्चिम बंगाल जाने का तो समय है लेकिन किसानों की समस्याओं के निदान के लिए उनके पास बिल्कुल समय नहीं है।

एनसीपी नेता शरद पवार ने रविवार को रांची के हरमू मैदान में पार्टी के एकदिवसीय राज्यस्तरीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के पास पश्चिम बंगाल जाने का तो वक्त है, लेकिन आंदोलन कर रहे किसानों से मिलने का समय नहीं है।  उन्होंने कहा कि दिल्ली की सीमा पर हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान समेत अन्य राज्यों के किसान 100 दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे है, लेकिन 20 किलोमीटर दूरी पर बैठे प्रधानमंत्री के पास किसानों से मिलने के लिए समय नहीं है, लेकिन कई हजार किलोमीटर दूर जिन राज्यों में चुनाव हो रहे है, वहां चुनाव प्रचार के लिए उनके पास समय है।

उन्होंन कहा कि केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है कि राष्ट्र को एकसूत्र में बांध कर रखे, लेकिन देश में भाईचारे की जगह केंद्र की मोदी सरकार सांप्रदायिकता का जहर फैला रही है।  इन सबके खिलाफ एनसीपी के कार्यकर्त्ता पूरे देश में बढ़-चढ़ कर लड़ाई लड़ रहे है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 07 March, 2021
Advertisement