Advertisement
29 October 2020

मायावती के भाजपा को समर्थन वाले बयान पर प्रियंका का तंज, कहा- इसके बाद भी कुछ बाकी है?

FILE PHOTO

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती की समाजवादी पार्टी से नाराजगी और राज्यसभा चुनावों में सपा प्रत्याशियाें को हराने के लिए भाजपा के भी वोट देने के बयान के तुरंत बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने मायावती पर तंज कसा ।

कांग्रेस महासचिव ने मायावती के प्रेस कांफ्रेंस में दिए गए इन बयानों के बाद प्रियंका गांधी ने तंज कसा है। अपने ट्विटर हैंडल से मायावती का वीडियो ट्वीट करते हुए प्रियंका ने लिखा कि- 'इसके बाद भी कुछ बाकी है?'

Advertisement

प्रियंका गांधी वाड्रा भाजपा के प्रति ज्यादा हमलावर नहीं होने के कारण पहले से ही मायावती की आलाेचना करती रही हैं। कांग्रेस महासचिव बसपा प्रमुख को भाजपा का अघोषित प्रवक्ता बताती रही हैं ।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: मायावती, भाजपा, समर्थन, बयान, प्रियंका, तंज, इसके बाद भी कुछ बाकी है?, Priyanka, taunt, on Mayawati's statement, supporting BJP, Where is anything left after this?
OUTLOOK 29 October, 2020
Advertisement