Advertisement
29 December 2021

पंजाब विधानसभा चुनाव: भाजपा बोली, दो-तीन दिनों में हो जाएगा कैप्टन के साथ सीट-शेयरिंग पर फैसला

भारतीय जनता पार्टी आगामी पंजाब विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी और अकाली दल के पूर्व नेता सुखदेव सिंह ढींडसा के साथ लड़ेगी। अब बस इस नए संगठन को औपचारिक रूप देना बाकी है। केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने बुधवार को कहा कि सीटों के बंटवारे पर फैसला एक-दो दिन में किया जाएगा।

भाजपा नेता सोम प्रकाश ने कहा, "बीजेपी का स्टैंड बिल्कुल साफ है, हम कैप्टन अमरिंदर सिंह (पंजाब लोक कांग्रेस प्रमुख), सुखदेव एस ढींडसा (शिअद-संयुक्त प्रमुख) के साथ गठबंधन के साथ सभी सीटों पर पंजाब विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। 

<blockquote class="twitter-tweet"><p lang="en" dir="ltr">Six-member committee will decide a seat-sharing pact between BJP, Punjab Lok Congress &amp; SAD (Sanyukt) for the Punjab Assembly elections on the criteria of winability in next 2-3 days, otherwise, senior leadership will take the decision soon: Union Min &amp;BJP leader Som Parkash</p>&mdash; ANI (@ANI) <a href="https://twitter.com/ANI/status/1476094551219589123?ref_src=twsrc%5Etfw">December 29, 2021</a></blockquote> <script async src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8"></script>

Advertisement

आप द्वारा लगाए गए आरोप कि बीजेपी उनके नेताओं की खरीद-फरोख्त कर रही है, इसपर पर सोम प्रकाश ने कहा, "आप को बेबुनियाद आरोप लगाने की आदत है। इससे पहले आप पंजाब के प्रमुख और संगरूर के सांसद भगवंत मान ने आरोप लगाया था कि उन्हें हमारे तरफ से एक प्रस्ताव मिला है, लेकिन कोई सबूत नहीं है।"

उन्होंने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा, पंजाब लोक कांग्रेस और शिअद (संयुक्त) के बीच सीट बंटवारे का समझौता छह सदस्यीय कमेटी अगले दो-तीन दिनों में जीत के मापदंड पर तय करेगी, नहीं तो वरिष्ठ नेतृत्व जल्द ही फैसला लेगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Som Prakash, Punjab Legislative Election, Amrinder Singh, Sukhdev Singh
OUTLOOK 29 December, 2021
Advertisement