Advertisement
11 December 2021

पंजाब चुनाव: सुखबीर बादल बोले- सत्ता में आने पर बसपा से होगा एक डिप्टी सीएम

ANI

शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने शनिवार को कहा कि प्रदेश में शिअद-बसपा गठबंधन सत्ता में आता है तो डिप्टी सीएम में से एक बसपा से होगा। पंजाब में 2022 के शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये शिअद ने बसपा के साथ गठबंधन किया है।

इससे पहले शिरोमणि अकाली दल ने कहा था कि अगले साल पंजाब में होने वाले विधनसभा चुनाव के बाद बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ उसका गठबंधन सत्ता में आता है तो एक अनुसूचित जाति और एक हिंदू विधायक को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलायी जायेगी। गठबंधन के तहत प्रदेश के 117 विधानसभा सीटों में से बसपा 20 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबिक शेष पर शिअद का उम्मीदवार होगा।

समझा जाता है कि यह घोषणा करके कि डिप्टी सीएम में से एक बसपा से होगा, अकाली यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि अगर उनका गठबंधन सत्ता में आता है, तो दलितों को एक अच्छा प्रतिनिधित्व मिलेगा। माना जा रहा है कि बसपा को साथ लेकर अकाली दल पिछले साल बीजेपी के साथ गठबंधन टूटने की भरपाई करने की कोशिश में है। जनाधार कम होते जाने से बसपा को भी नए साथियों की तलाश है। राज्य में करीब 34 फीसदी दलित वोट बताए जाते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Punjab, elections, Sukhbir Badal, BSP, deputy CM
OUTLOOK 11 December, 2021
Advertisement