Advertisement
03 January 2021

पंजाबः अधिकारियों को बुलाकर गवर्नर ने किया राजनीतिक ड्रामा, कैप्टन और मोदी कर रहे हैं गुमराहः भगवंत मान

FILE PHOTO

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने राज्यपाल पर पंजाब के अधिकारियों को कानून और व्यवस्था के बहाने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा की गई टिप्पणी और किसानों से ध्यान हटाने के लिए कांग्रेस और बीजेपी द्वारा एक चाल के रूप में जवाब देने का आरोप लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद भगवंत मान ने कहा कि आज पंजाब का हर निवासी अपने तरीके से किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहा है, लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली राज्य सरकार और भाजपा जानबूझकर लोगों का ध्यान हटाना चाहती है।

उन्होंने कहा कि मोदी की नीतियों पर चलते हुए पंजाब के गवर्नर किसान आंदोलन से पंजाबियों का ध्यान भटकाने के लिए ये सब कर रहे हैं। उन्होंने यह गंभीरता तब क्यों नहीं दिखायी जब मांझा क्षेत्र मेंजहरीली शराब से अमूमन सवा सौ से अधिक लोगों की जान चली गई थी और जब एससी-एसटी छात्रवृति न मिलने के कारण विद्दार्थियों को शिक्षा से वंचित रहना पड़ा था। राज्यपाल महोदय तब उन अधिकारियों को तलब क्यों नहीं करते जब रोजगार मांगने के लिए नौजवान लडक़े-लड़कियों को पंजाब पुलिस की तरफ से बेरहमी से पीटा जाता है। मान ने कहा कि पिछले तीन महीनें से पंजाब के किसान अपने वजूद को बचाने के लिए जानलेवा ठंड में सडक़ों पर आंदोलन कर रहें हैं, राज्यपाल ने इस बात को केन्द्र के पास क्यों नहीं उठाया कि मेरे प्रदेश के किसान भारी मुसीबत का सामना कर रहे हैं।

मान ने कैप्टन पर बरसते हुए कहा कि जो कैप्टन आज कह रहे हैं कि मैं पंजाब का गृहमंत्री हूँ, राज्यपाल मुझे बुलाएं, लेकिन कैप्टन हर मौके पर फेल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने जब से मुख्यमंत्री की कुर्सी संभाली है तब से ही वह अपने शाही फार्म हाउस से बाहर निकल कर पंजाब की आवाम की आवाज नहीं सुनी और अब किसान आंदोलन को कमजोर करने के लिए मनगढ़ंत बातें कर रहें हैं।

Advertisement

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मिलकर किसानों की भावनाओं के साथ खेल रहें हैं, लेकिन अब किसान और मजदूर यह समझ चुके हैं कि ये दोनों व्यापारियों और कारिबारियों के साथ मिलकर उनके साथ घटिया चाल चल रहें हैं। अब भाजपा और कांग्रेस दोनों को किसान की भावनाओं के साथ खेलने के लिए पंजाब के लोगों से माफी मांगनी चाहिए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 03 January, 2021
Advertisement