पंजाब का माघी मेला आम आदमी पार्टी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल
मेले में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी पंजाब में 2017 में होने वाले चुनाव का शंखनाद करेगी। केजरीवाल प्रचार की शुरूआत करेंगे। सूत्रों का कहना है कि आम आदमी पार्टी की कोशिश है कि पार्टी के पंडाल में सबसे अधिक भीड़ हो। उधर कांग्रेस की भी यह कोशिश है कि इस साल माघी मेले में पिछले साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए जाएं। इस मेले की खासियत यह भी होती है कि मंच से विरोधी पार्टी प्रमुख को जी भर कर कोसा जाता है। ठेठ पंजाबी अंदाज में विरोधियों की खामियों का बखान होता है। ऐसे में आम आदमी पार्टी भी माघी मेले में अपनी कॉन्फ्रेंस सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत की है। बहरहाल कल होने वाला माघी मेला पंजाब की राजनीतिक हवा का कुछ हाल तो बता ही देगा।
गौरतलब है कि लगभग 300 सालों से मुक्तसर में सिखों के दसवें गुरू श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चालीस मुक्तों की याद में यह ऐतिहासिक मेला लगता है।