Advertisement
12 May 2018

राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद में बनी नेता प्रतिपक्ष

File Photo

उच्च सदन में राजद के सदस्यों की संख्या बढ़ने के कारण बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को शनिवार को बिहार विधान परिषद की नेता प्रतिपक्ष का दर्जा मिल गया है।

विधान परिषद के उपाध्यक्ष हारून रशीद के अनुसार, राबड़ी देवी की ओर से इसके लिए आवेदन किया गया था। बिहार के हाल के विधान परिषद चुनावों में मिली जीत के बाद राजद को बिहार विधान परिषद में यह मौका मिला है। परिषद के चुनावों के बाद 75 सदस्यीय विधान परिषद में राजद के सदस्यों की संख्या सात से बढ़कर नौ हो गई।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता हैं। बड़े बेटे तेज प्रताप की शादी में शामिल होने तीन दिन की पेरोल पर पटना पहुंचे लालू यादव को छह हफ्ते की अंतरिम जमानत मिल गई है। चारा घोटाला मामले में रांची की जेल में सजा काट रहे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद लालू प्रसाद यादव को रांची हाई कोर्ट ने मेडिकल के आधार पर शनिवार को छह  हफ्ते की अंतरिम जमानत दे दी थी।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rabri, Bihar, legislative council, opposition leader
OUTLOOK 12 May, 2018
Advertisement