Advertisement
03 May 2019

गहलोत का आरएसएस पर हमला, कहा- खुद को राजनीतिक दल घोषित कर दे संघ, छिपकर वार न करे

File Photo

देशभर में जारी चुनावी माहोल के बीच राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर हमला बोलने से पीछे नहीं हट रही हैं। वहीं, इस बीच राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधा है। उन्होंने आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि संघ के लोग पर्दे के पीछे से राजनीति कर रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का समर्थन कर रहे हैं।

सत्ता का सुख भोग रहे हैं संघ के लोग

अशोक गहलोत ने जयपुर में शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, 'आज आरएसएस के लोग जिस प्रकार से पीछे रहकर राजनीति कर रहे हैं, बीजेपी का समर्थन कर रहे हैं, एक प्रकार से सत्ता का सुख भोग रहे हैं,  तो अच्छा होगा कि आरएसएस अपने आप को राजनैतिक दल घोषित कर दे’।’

Advertisement

आरएसएस के लोग लोगों को गुमराह करते हैं, अफवाहें फैलाते हैं

गहलोत ने कहा, 'आरएसएस को खुद को आगे आकर मेरी सलाह को बहुत गंभीरता से लेना चाहिए और उसके ऊपर विचार करना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'जब गांधी जी की हत्या हुई तो आरएसएस पर प्रतिबंध लगा। इन्होंने सरदार पटेल को लिखकर दिया था कि हम भविष्य में कभी राजनीति में भाग नहीं लेंगे। हम सांस्कृतिक संगठन के रूप में काम करेंगे। लेकिन आरएसएस आज किस रूप में बढ़-चढ़कर मैदान में उतरी है, इनके लोग लोगों को गुमराह कर रहे हैं, अफवाहें फैलाते हैं।'

लोगों को भ्रमित करने के बजाय राजनीति में खुलकर आ जाएं

राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं आरएसएस के लोगों को कहना चाहूंगा कि हिंदुत्व और सांस्कृतिक संगठन के नाम पर लोगों को भ्रमित करने के बजाय राजनीति में खुलकर आ जाएं। छिपकर वार और छिपकर भाजपा को सहयोग करने की जगह भाजपा का अपने साथ विलय कर लें और अपने आपको राजनैतिक दल घोषित कर दें।' उन्होंने कहा,' आरएसएस फ्रंटफुट पर राजनीति करे।'

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Rajasthan CM Ashok Gehlot, attacked, RSS, declare, himself, political party, lok sabha elections, jaipur
OUTLOOK 03 May, 2019
Advertisement