Advertisement
11 August 2020

'राजस्थान संकट का समाधान': कांग्रेस नेताओं ने पायलट की ‘वापसी का स्वागत’ किया

पीटीआइ फाइल फोटो

सोमवार रात को सचिन पायलट की कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात के बाद मंगलवार को कई कांग्रेस नेताओं ने पायलट का स्वागत किया, जिन्होंने राज्य में लगभग एक महीने के राजनीतिक संकट के "सौहार्दपूर्ण संकल्प" का संकेत दिया।

वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के साथ पैच-अप वार्ता के तुरंत बाद, पायलट ने सोमवार रात कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ उनकी लड़ाई सैद्धांतिक थी। कभी किसी पद के लिए नहीं थी। इन सिद्धांतों के चलते गुजरे डेढ़ सालों में हुई कुछ बातें आलाकमान तक पहुंचाना जरुरी था।

पायलट की कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक के बाद वरिष्ठ पार्टी नेता अभिषेक सिंघवी ने कहा, ‘स्वागत है सचिन। राजस्थान के निर्माण का एक सकारात्मक और शानदार दौर इंतजार कर रहा है।’

Advertisement

इससे पहले कांग्रेस ने बयान जारी कर कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पायलट और अंसतुष्ट विधायकों के मुद्दों पर ध्यान देने के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन करने का फैसला किया है।

सिंघवी ने राहुल गांधी और के सी वेणुगोपाल, रणदीप सुरजेवाला और अजय माकन समेत उनकी टीम को भी बधाई दी।

वहीं, पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, ‘राहुल गांधी जी के खुद हस्तक्षेप करने के बाद राजस्थान कांग्रेस में राजनीतिक संकट सौहार्दपूर्ण तरीके से सुलझ गया है।’ उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस में एकजुटता और कांग्रेस विधायकों की उस प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि वे भाजपा के जाल में नहीं फंसे।’

वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि वह बहुत खुश हैं कि अंतत: राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के प्रयासों से राजस्थान कांग्रेस का विवाद सुलझ गया। उन्होंने कहा, ‘अब हर किसी को राजस्थान की जनता से किये गए वादों को पूरा करना चाहिए।’

पार्टी सांसद शशि थरूर ने कहा कि पायलट और हम सभी के लिए सुलह का रास्ता सर्वश्रेष्ठ है।

वहीं, कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने भी खुशी जताते हुए कहा कि हम अपने एक साथी को साथ रखने में सफल रहे। प्रसाद ने ट्वीट किया कि राहुल गांधी के नेतृत्व और प्रियंका गांधी के प्रयासों के चलते आज हम अपने साथी सचिन पायलट को अपने साथ रखने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘यह कांग्रेस की लोकतांत्रिक भावना है जहां विरोध और विमर्श के लिए गुंजाइश है।’

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'Rajasthan Crisis Resolved', Congress, 'Welcomes Back', Sachin Pilot, Patch-up Talks, 'राजस्थान संकट का समाधान', कांग्रेस नेताओं, पायलट, ‘वापसी का स्वागत’, किया
OUTLOOK 11 August, 2020
Advertisement