Advertisement
10 September 2020

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी को झटका, वरिष्ठ नेता रघुवंश सिंह ने पार्टी से दिया इस्तीफा; कहा- 'मुझे क्षमा करे'

File Photo

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। गुरुवार को लिखे पत्र में रघुवंश सिंह ने पार्टी सुप्रीमो लालू यादव को लिखा कि 32 सालों तक आपके पीछे खड़ा रहा हूं, लेकिन अब नहीं।

इस वक्त रघुवंश प्रसाद सिंह का इलाज दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में चल रहा है। वो भर्ती हैं। उन्होंने अपने पत्र में आगे लिखा, पार्टी नेता, कार्यकर्ताओं और आमजनों ने मुझे बड़ा सम्मान दिया है, मुझे क्षमा करें।  

गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के आरोप में जेल में हैं। वहीं, पार्टी का पूरा जिम्मा उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह हीं संभाल रहे थे। बिहार विधानसभा चुनाव साल के आखिर में होने की संभावना है। ऐसे में आरजेडी के लिए ये बड़ा झटका है। 74 वर्षीय रघुवंश सिंह के एम्स से डिस्चार्ज होने के बाद ही साफ हो पाएगा की वो किसी पार्टी की तरफ रूख करते हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: RJD, Raghuvansh Prasad Singh, AIIMS, Lalu Yadav, RIIMS, Jharkhand, Political News In Hindi, JDU, Bihar Assembly Election 2020, BJP, JDU, रघुवंश प्रसाद सिंह, लालू यादव, आरजेडी, बिहार विधानसभा चुनाव
OUTLOOK 10 September, 2020
Advertisement