Advertisement
26 December 2020

कृषि कानून के विरोध में अब NDA के सहयोगी RLP ने छोड़ा साथ, अकाली दल पहले ही हो चुकी है अलग

ANI

कृषि कानूनों के विरोध में किसानों और विपक्षी दलों की ओर से हो रहे हमलों के बीच एनडीए के सहयोगी दलों के बागी तेवर बने हुए हैं। अब एनडीए में सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के नेता हनुमान बेनीवाल ने एनडीए से नाता तोड़ने का ऐलान किया है। किसान आंदोलन के बीच उन्होंने कहा कि शिवसेना और अकाली दल पहले ही एनडीए छोड़ चुके हैं और आरएलपी ने भी एनडीए छोड़ने का मन बना लिया है।

बेनीवाल ने कहा कि मैंने तीन कृषि कानूनों के विरोध में एनडीए (राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन) छोड़ दिया है लेकिन कांग्रेस से गठबंधन नहीं करूंगा। ये कानून किसान विरोधी हैं। 

इससे पहले बेनीवाल ने कहा कि मोदी सरकार के पास 303 सांसद हैं जिससे वह कृषि कानूनों को वापस नहीं ले रही है। 1,200 किलोमीटर दूर राजस्थान के किसान दिल्ली की तरफ कूच कर रहे हैं। एनडीए में बने रहने के बारे में उन्होंने कहा कि हरियाणा बॉर्डर के शाहजहांपुर में बैठक के बाद एनडीए में रहने या छोड़ने पर फैसला लिया जाएगा।

Advertisement

पिछले दिनों शिरोमणी अकाली दल के बाद अब सहयोगी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने ऐलान किया था कि किसान आंदोलन के समर्थन में 26 दिसंबर को उनकी पार्टी 2 लाख किसानों को लेकर राजस्थान से दिल्ली मार्च करेगी उन्होंने यह भी कहा कि उसी दिन यह भी फैसला लिया जाएगा कि अब एनडीए में रहना है या नहीं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 26 December, 2020
Advertisement