Advertisement
11 February 2024

शिअद प्रमुख सुखबीर बादल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, मास्टर तारा सिंह को भारत रत्न देने की मांग

शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार से दिग्गज नेता मास्टर तारा सिंह को देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ प्रदान करने की मांग की।

बादल ने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा जिसमें उन्होंने ‘‘हमारी आजादी के लिए और वर्तमान पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश समेत पश्चिमी पंजाब को भारत में बनाए रखने में तारा सिंह के योगदान को अद्वितीय और निर्णायक बताया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सम्मान काफी पहले ही दिया जाना चाहिए था समय आ गया है कि इस गलती को सुधारकर मास्टरजी को देश का सर्वोच्च सम्मान दिया जाए…।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: SAD chief Sukhbir Badal, writes letter, PM Narendra Modi, Bharat Ratna, Master Tara Singh
OUTLOOK 11 February, 2024
Advertisement