झगड़ा सुलझाने की बजाय और बढ़ा सपा का झगड़ा
बैठक से पहले तनाव बढ़ जाने पर अखिलेश के समर्थकों और उनके मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए गए उनके चाचा शिवपाल यादव के समर्थकों के बीच झड़प हो गई। पुलिस ने नारेबाजी कर रहे समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए बल प्रयोग किया। समर्थकों ने पार्टी कार्यालय की ओर मार्च करने के लिए घेरे को तोड़ने की कोशिश की थी। बैठक शुरू होने से काफी समय पहले से ही तनाव साफ नजर आ रहा था। अखिलेश के युवा समर्थकों ने मुख्यमंत्री के समर्थन में नेतृत्व पर दबाव बनाने की कोशिश की।
इससे पहले रविवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शिवपाल सहित चार मंत्रियों को बर्खास्त कर दिया। उसके बाद ही पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल यादव को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। इसके बाद से ही माहौल बिगड़ा-बिगड़ा नजर आने लगा। रविवार को बैठक के बीच से ही मुलायम सिंह यादव उठ कर चले गए। समाजवादी पार्टी के मुखिया के परिवार में मचा झगड़ा खुलकर अब सामने आ गया है। युवाओं ने अखिलेश के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की।