Advertisement
26 October 2016

अखिलेश के करीबी मंत्री को शिवपाल ने पार्टी से किया निष्कासित

गौरतलब है कि सोमवार को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव द्वारा बुलाई गई बैठक के दौरान विधान परिषद सदस्य आशू मलिक ने पवन पांडेय पर मारपीट का आरोप लगाया। आशू मलिक ने पांडेय के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दी। उसके बाद से ही माना जा रहा था कि पांडेय के खिलाफ कार्यवाही होना तय है। बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष ने पांडेय को छह साल के लिए निष्कासित कर दिया। पांडेय ने अखिलेश यादव से मिलकर अपना पक्ष भी रखा था।

शिवपाल ने बुधवार को मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान कहा कि परिवार में किसी प्रकार का मतभेद नहीं है और सब लोग एकजुट हैं। उन्होने कहा कि पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी चाहे वह विधायक हो या फिर मंत्री। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: उत्तर प्रदेश, विधानसभा चुनाव, अखिलेश यादव, समाजवादी पार्टी, शिवपाल सिंह यादव
OUTLOOK 26 October, 2016
Advertisement