01 January 2016
नरम पड़े मुलायम, अखिलेश के करीबी नेताओं का निलंबन वापस
file photo
आज सपा प्रवक्ता शिवपाल सिंह यादव ने बताया कि पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने सुनील यादव और आनंद भदौरिया के प्रत्यावेदन पर विचार करते हुए उनका निष्कासन समाप्त कर दिया है। गौरतलब है कि दोनों नेताओं को गत 25 दिसम्बर को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में दल से निकाला गया था। दोनों मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी बताए जाते हैं।
हाल में सुनील यादव और आनंद भदौरिया ने सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव से मिलकर अपनी तरफ से सफाई दी थी। हालांकि इन्हें खुद सपा प्रमुख ने बाहर का रास्ता दिखाया था। लेकिन इनका निलंबन वापस लेकर मुलायम सिंह यादव ने अपने नरम रुख का परिचय दिया है। इस पूरे प्रकरण को समाजवादी पार्टी पर वर्चस्व के लिए मुलायम परिवार के भीतर खींचतान से जोड़कर देखा जा रहा था।