Advertisement
19 May 2017

सत्येन्द्र जैन का पलटवार, कपिल मिश्रा के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा

FILE PHOTO

आम आदमी पार्टी के भीतर आरोप-प्रत्यारोप और खुलासों की घटनाएं हर रोज हो रही हैं। इस दौरान सत्येन्द्र जैन ने कपिल मिश्रा के खिलाफ तीस हजारी कोर्ट में आपराधिक मानहानि का मामला दर्ज कराया है। जैन ने कपिल के साथ ही मनजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ भी मानहानि का केस दर्ज कराया।

बता दें कि कपिल मिश्रा ने सत्येन्द्र जैन पर आरोप लगाते हुए कहा था, “मेरे सामने सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल को 2 करोड़ रुपए कैश दिए थे, मैंने अपनी आंखों से यह देखा है। इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल के रिश्तेदारों के लिए सत्येंद्र जैन 50 करोड़ की डील भी कराई है।”

कपिल मिश्रा के आरोपों का जवाब देते हुए सत्येन्द्र जैन ने 8 मई को कहा था कि कपिल मिश्रा के आरोप झूठे हैं और वे साबित कर सकते हैं कि जिस दिन कपिल मिश्रा ने सीएम को 2 करोड़ देने का दावा किया था उस दिन वे सीएम आवास पर मौजूद नहीं थे। उन्होंने कहा था कि कपिल मिश्रा अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और वे उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराएंगे।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Satyendra Jain, defamation, against, Kapil Mishra, AAP
OUTLOOK 19 May, 2017
Advertisement