MP उपचुनाव में कांग्रेस की जीत पर बोले सिंधिया, जनता ने बनाया BJP को रवाना करने का मन
मध्य प्रदेश में कोलारस और मुंगावली दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने शानदार तरीके से जीत हासिल की है। दोनों सीटों पर कांग्रेस को मिली शानदार जीत पर क्ष्ाेत्रीय सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इसे जनता का फैसला बताया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, ये जीत कांग्रेस की नहीं बल्कि विश्वास और विकास की जीत है। उन्होंने शिवराज सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, मध्य प्रदेश की जनता ने बीजेपी को रवाना करने का मन बना लिया है। बीते 14 सालों में शिवराज सरकार का कोई भी नुमाइंदा मुंगावली में झांकने नहीं गया, लेकिन उपचुनाव के दौरान उनकी पूरी कैबिनेट यहां मौजूद थी।
People have taken a decision. It's victory of truth & development. MP ki janta ne mann bana liya hai BJP ki rawangi ka. The govt which had not seen the face of Mungaoli in 14 years camped there with their entire cabinet during election: Jyotiraditya Scindia #MadhyaPradeshByPolls pic.twitter.com/Tn50ApXrcd
— ANI (@ANI) February 28, 2018
बता दें कि मध्य प्रदेश में मुंगावली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के बुधवार को आए परिण्ााम में कांग्रेस के बृजेंद्र सिंह यादव ने 2124 वोटों से शानदार जीत हासिल करते हुए बीजेपी की बाई साहब यादव को करारी शिकस्त दी है। वहीं, कोलारस उपचुनाव में कांग्रेस ने 8083 वोटों से चुनाव में जीत दर्ज की है। कांग्रेस उम्मीदवार ने 82515 वोट पाकर जीत हासिल की, जबकि बीजेपी कैंडिडेट को 74432 वोट मिले।