Advertisement
14 February 2022

यूपी में वैलेंटाइन डे पर दूसरे राउंड की वोटिंग, जयंत चौधरी ने की 'प्यार के लिए वोट' की अपील, जानें अखिलेश यादव ने क्या कहा

ट्विटर

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सोमवार को हो रहे मतदान में समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) अध्यक्ष जयंत चौधरी ने मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है। वैलेंटाइन डे पर हो रही वोटिंग को लेकर जयंत ने मतदाताओं से अपील की है कि वे प्यार और सौहार्द के लिए वोट करें।

इस चुनाव में सपा के साथ गठबंधन में भागीदार राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने प्रेम पर्व 'वैंलेंटाइन डे' का जिक्र करते हुए प्रदेश में प्यार, भाईचारा और विकास की खातिर मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। जयंत ने ट्वीट कर कहा, ''आज प्यार, सौहार्द, भाईचारा और विकास के लिए वोट करें।'' उन्होंने ट्वीट के साथ #UPElections2022 #ValentinesDay2022 का इस्तेमाल किया। 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के दिन प्रचार अभियान में व्यस्त होने के कारण जयंत स्वयं मतदान करने के लिए मथुरा नहीं पहुंच पाए थे।

Advertisement

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकतंत्र की मजबूती की दुहाई देते हुए मतदाताओं से मतदान में हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संक्षप्ति संदेश में कहा, ''जितना अधिक मतदान होगा, लोकतंत्र उतना अधिक बलवान होगा। मतदान करें।''

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश और रुहेलखंड क्षेत्र के 09 जिलों की 55 सीटों पर आज सुबह 07:00 बजे मतदान शुरू हुआ। शाम 06:00 बजे तक चलने वाले मतदान में इन सीटों के 2.01 करोड़ मतदाता 69 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 586 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में दर्ज कर देंगे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: UP Elections 2022, Uttar Pradesh Second Phase Election, Akhilesh Yadav, Valentines Day 2022, Jayant Chaudhary
OUTLOOK 14 February, 2022
Advertisement