Advertisement
10 October 2023

जमानत के लिए मद्रास हाईकोर्ट पहुंचे सेंथिल बालाजी, बुधवार को होगी सुनवाई

तमिलनाडु के  गिरफ्तार किए गए मंत्री वी सेंथिल बालाजी ने मंगलवार को मद्रास उच्च न्यायालय में जमानत याचिका दायर की।

बालाजी की ओर से न्यायमूर्ति जी जयचंद्रन के समक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता एन आर एलानगो पेश हुए और उन्होंने अदालत से मामले में जल्द सुनवाई का आग्रह किया। न्यायाधीश ने कहा कि वह जमानत याचिका पर 11 अक्टूबर को सुनवाई करेंगे।

सेंथिल बालाजी को प्रवर्तन निदेशालय ने नौकरियों के बदले धन घोटाला से जुड़े धन शोधन मामले में 14 जून को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि यह घोटाला तब हुआ था जब वह पूर्ववर्ती ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम सरकार में परिवहन मंत्री थे। स्थानीय अदालत ने दो बार उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

Advertisement

बता दें कि बालाजी फिलहाल पुझल जेल में बंद हैं और सोमवार को चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में उनकी स्वास्थ्य जांच हुई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Senthil Balaji, High Court, bail, hearing, Wednesday
OUTLOOK 10 October, 2023
Advertisement