शरद पवार के घर बैठक खत्म,जयंत पाटिल बोले- अनिल देशमुख का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा
एनसीपी प्रमुख शरद पवार के दिल्ली आवास पर हुई महाविकास अघाड़ी सरकार के बड़े नेताओं की बैठक के बाद जयंत पाटिल ने कहा गृह मंत्री अनिल देशमुख का इस्तीफा नहीं लिया जाएगा। देशमुख के इस्तीफे की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि ये महत्वपूर्ण अपराधों से ध्यान हटाने का प्रयास है। महाराष्ट्र एटीएस और एनआईए जांच से महत्वपूर्ण चीज़ें सामने आएंगी। सूत्रों के मुताबिक शरद पवार ने पार्टी नेताओं की बैठक में कहा कि अगर आने वाले समय में कोई पुख्ता सबूत मिलता है तो कार्रवाई होगी, लेकिन फ़िलहाल जल्दबाज़ी में कोई फैसला ना लिया जाए।
रविवार को दिल्ली में शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत एनसीपी अध्यक्ष से मिले। इसके अलावा एनसीपी नेता अजित पवार और एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने भी शरद पवार से मुलाकात की। एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल और कांग्रेस नेता कमलनाथ भी पवार से मिले। नेताओं की मुलाकात के बाद जयंत पाटिल ने अनिल देशमुख के इस्तीफे को लेकर चल रहे कयासों पर फिलहाल रोक लगा दी है। इससे पहले ऐसी खबरें थीं कि जयंत पाटिल या अजीत पवार में से किसी एक को गृह मंत्रालय सौंपा जा सकता है।
मुंबई के ट्रांसर्फर किए गए पुलिस कमिश्वर परमबीर सिंह ने शनिवार को अपनी चिट्ठी में आरोप लगाया कि अनिल देशमुख पुलिस अधिकारियों को अपने आवास पर बुलाया करते हैं और उन्हें बार, रेस्तरां और दूसरे जगहों से वसूली का टारगेट देते हैं। वहीं इस पूरे मामले पर एनसीपी नेता अनिल देशमुख ने कहा कि परमबीर सिंह सचिन वाजे मामले में खुद को बचाने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं। इस चिट्ठी के बाद महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया जिसके बाद से बीजेपी अघाड़ी सरकार पर हमलावर है और देशमुख के इस्तीफे की मांग कर रही है।