15 December 2016
शशिकला संभालेंगी एआईएडीएमके की कमान
अम्मा की विरासत पर दावा जताने वाली चिन्नम्मा अन्ना द्रमुक पार्टी की महासचिव बन गई हैं। पार्टी में महासचिव का पद ही सबसे महत्वपूर्ण होता है। उन्हें यह पद मिलने के बाद पार्टी की कमान अब पूरी तरह उनके हाथ में आ गई है। उन्होंने ज्यादा समय गंवाए बिना यह पद हासिल कर लिया है। अब यह देखना होगा कि उन्हें यह पद दबाव में दिया गया है या पार्टी के बाकी सदस्य वाकई इस पद के लिए उन्हें ही चाहते थे।