Advertisement
04 October 2016

शिवसेना ने आरएसएस के बागी नेता की तुलना भगवान कृष्ण से की

गूगल

 

आरएसएस के विद्रोही नेता सुभाष वेलिंगकर की तुलना भगवान कृष्ण से करते हुए शिवसेना ने आज दावा किया कि अगले साल गोवा विधानसभा चुनाव में जीत के लिए वेलिंगकर गैर भाजपा और गैर कांग्रेसी दलों का मार्गदर्शन करेंगे।

 

Advertisement

गोवा शिवसेना प्रमुख सुदीप तमनकर ने पणजी में कहा, आगामी राज्य विधानसभा चुनाव की लड़ाई महाभारत में अंतिम युद्ध के समान है। भाजपा कौरव है और जो अन्य उनके खिलाफ हैं वे पांडव हैं। वेलिंगकर भगवान कृष्ण के समान हैं जो गैर भाजपा, गैर कांग्रेस दलों की सफलता में मार्गदर्शन करेंगे।

शिवसेना ने आज गोवा चुनाव के लिए भारतीय भाषा सुरक्षा मंच (बीबीएसएम) समर्थित गोवा सुरक्षा मंच (जीएसएम) पार्टी के समक्ष औपचारिक तौर पर सीटों के बंटवारे का प्रस्ताव रखा। तमनकर ने कहा कि राज्य चुनाव के लिए पहले से ही पार्टियां कमर कस चुकी हैं। उन्होंने कहा, जो भी भाजपा के साथ हैं, वे निश्चित रूप से हारने जा रहे हैं। भाजपा के साथ चुनाव लड़ रही महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) को भी हार का मुंह देखना होगा।

 

 

आरएसएस से विद्रोह करने वाले सुबाष वेलिंगकर ने रविवार को गोवा में एक नई पार्टी जीएसएम की घोषणा की थी और आगामी राज्य विधानसभा चुनाव में भाजपा को हराने का संकल्प लिया था। 21 अगस्त को आरएसएस ने वेलिंगकर को गोवा विभाग संघ चालक पद से मुक्त कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने इसके समानांतर आरएसएस गोवा प्रांत नामक संगठन का गठन किया था। बीबीएसएम राज्य सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहा है और मातृभाषा को शिक्षा का माध्यम बनाने तथा अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों को दी जाने वाली सहायता को वापस लेने की मांग कर रहा है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आरएसएस, विद्रोही नेता, सुभाष वेलिंगकर, भगवान कृष्ण, तुलना, गोवा विधानसभा चुनाव, भाजपा, कांग्रेस, मार्गदर्शन, सुदीप तमनकर, RSS, Rebel Leader, Subhash Velingkar, Lord Krishna, Equate, Goa Assembly Election, BJP, Congress, Guide, Sudeep Tamankar
OUTLOOK 04 October, 2016
Advertisement