Advertisement
10 April 2017

शिवसेना ने योगी को सराहा, कहा-फडणवीस लें उनसे सबक

google

शिवसेना के मुखपत्र सामना में लिखे एक संपादकीय में कहा गया कि आदित्यनाथ ने जनकल्याण के लिए पूरी गंभीरता के साथ एक के बाद एक लिए अपने निर्णयों से अपने सभी आलोचकों को गलत साबित किया है।

उन्होंने कहा कि बेहद पिछड़े राज्य को उठाने की उनकी कोशिश सराहनीय है और वह अपने काम को लेकर काफी गंभीर है। शिवसेना ने खासतौर पर किसानों का ऋण माफ करने के आदित्यनाथ के निर्णय की प्रशंसा की, जिसकी मांग महाराष्ट्र के सभी दल कर रहे हैं।

शिवसेना ने कहा कि इस गंभीरता का अगर थोड़ा भी अंश महाराष्ट्र के नेताओं द्वारा अपना लिया जाए तो निश्चित तौर पर उन्हें दुआएं मिलेंगी। योगी ने अपनी पहली मंत्रिमंडल बैठक में ही किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा कर दी थी लेकिन यहां सरकार केवल योगी के मॉडल पर विचार करने की बात कह रही है। ऐसा प्रतीत होता है कि वह कर्ज में डूबे किसानों के आत्महत्या करने का इंतजार कर रही है।

Advertisement

 उन्होंने कहा कि गुणों को आत्मसात किए बिना गंभीरता का मुखौटा पहनना बेकार है। यहां जो लोग सत्ता में हैं उन्हें योगी आदित्यनाथ से गंभीरता की सीख लेनी चाहिए। (एजेंसी)

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शिवसेना, सामना, योगी, आदित्यनाथ, फडणवीस, महाराष्ट्र
OUTLOOK 10 April, 2017
Advertisement