Advertisement
18 October 2016

शिवपाल का प्रहार, यूपी में चुनाव आते ही भाजपा को राम याद आएं

गूगल

समाजवादी पार्टी के उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव आज कानपुर के बाहरी इलाके में पुराने समाजवादी नेता हरमोहन सिंह यादव की याद में आयोजित कार्यक्रम मे हिस्सा लेने आए थे। कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि भारतीय जनता पार्टी अयोध्या में भगवान राम की याद में रामायण म्यूजियम बना रही है तो इस पर उन्होंने मुस्कुराते हुए बस इतना कहा कि चुनाव आ गए है अब तो भाजपा को राम और अयोध्या याद आएंगे ही, जो अभी तक उन्हें याद नही आए। कार्यक्रम के दौरान अव्यवस्था का आलम यह था कि सपा के कार्यकर्ताओं की मंच पर जबरदस्त भीड़ के हो हल्ले के कारण शिवपाल का भाषण भी लोग ठीक से नहीं सुन सके।

इससे पहले शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी को कमजोर करने में लगे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। पार्टी को किसी भी कीमत पर कमजोर नही होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव आ गया है पार्टी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत करने में जुट जाएं। इस अवसर पर उन्होंने चौधरी हरमोहन सिंह यादव के समाजवादी पार्टी में योगदान को भी याद किया। शिवपाल ने सपा सरकार द्वारा अयोध्या में राम के नाम पर थीम पार्क बनाए जाने के संबंध में पूछे गए सवाल को टाल दिया। उनसे जब पूछा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार भी रामलीला संकुल थीम पार्क बना रही है तो इस सवाल को टालते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पिछले चुनाव के समय जो भी वायदे किए थे वे सभी पूरे किए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, शिवपाल यादव, मुलायम सिंह यादव, उत्तर प्रदेश, विधानसभा चुनाव, अयोध्या, राम, प्रस्तावित म्यूजियम, Bhartiya Janta Party, Samajwadi Party, Shivpal Yadav, Mulayam Singh Yadav, Uttar Pradesh, Assembly Election, Ayodhya, Ram, Proposed Mu
OUTLOOK 18 October, 2016
Advertisement